कान के नीचे एक कंटाप मारूंगा… बीजेपी नेता ने तहसीलदार और पटवारियों को धमकाया, मच गया हंगामा

Bjp Leader Threatens Tehsildar  बालाघाट: जिले के लालबर्रा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता किशोर पालीवाल के बिगड़े बोल ने बवाल खड़ा कर दिया है। नेता ने तहसीलदार को कान के नीचे तमाचा मारने और पटवारियों को औकात में रहने की बात कही है। इस बयान के बाद पटवारियों ने बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारियों ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है।

Bjp Leader Threatens Tehsildar दरअसल, पूरा मामला 26 जुलाई का है। जनपद पंचायत में एसडीएम ने आरआई और पटवारियों की बैठक ली थी। बैठक के बाद तहसीलदार रूम से बाहर आ रहे थे, इसी दौरान गेट पर भाजपा नेता और जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल दोनों की बहस हो गई। मामले में राजस्व निरीक्षक ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब जनपद उपाध्यक्ष एक तहसीलदार को कान के नीचे तमाचा मारने की बात कह सकते हैं, तो आरआई और पटवारी कहां सुरक्षित रहेंगे। इस घटना के बाद से आरआई और पटवारी डरे हुए हैं। हमने उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल के खिलाफ आपराधिक मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं होता है तो सोमवार से ऑफिस में काम बंद किया जा सकता है।

टॉवर लगाने को लेकर हुआ विवाद

Bjp Leader Threatens Tehsildar बताया जा रहा है कि जिले के बोरी गांव में एक टॉवर लगाया जा रहा है। जिस जमीन पर टॉवर लगाया जा रहा है, उसको एक दिव्यांग पुत्र की मां अपना बता रही है। वह टॉवर लगाने का विरोध कर रही है। महिला उस जमीन का सीमांकन कराने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। उसने जनपद उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल को भी यह बात बताई थी, जिसके बाद पॉलीवाल ने टॉवर लगाने के काम पर स्टे की मांग की थी। लेकिन तहसील कार्यालय से टॉवर निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई और ना ही महिला के सीमांकन के आवेदन को सुना गया।

Bjp Leader Threatens Tehsildar पटवारियों से मांगी माफी

किशोर पालीवाल जनपद पंचायत में बैठक लेने आए एसडीएम से इस मामले में चर्चा करने पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार द्वारा मामले में स्टे नहीं दिए जाने की जानकारी एसडीएम को दी। किशोर पॉलीवाल का कहना है कि वह हमेशा शोषित, पीड़ित और वंचितो के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे हैं। चूंकि महिला काफी समय से परेशान है। मामले में तहसीलदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

Exit mobile version