कलेक्टर को BJP नेता ने धमकाया, बोला-अपनी पर आया तो 4 दिन में हटवा दूंगा, कलेक्टर ने कहा-तेरी इतनी औकात है? AUDIO Viral

BJP Leader Threatening Collector: छत्तीसगढ़ में बीजापुर कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच विवाद का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक दूसरे को धमकी देते सुने जा रहे हैं. बीजेपी नेता फोन कॉल पर कलेक्टर को चार दिन में हटवाने की धमकी दे रहे हैं. तो वहीं कलेक्टर भी जवाब में बीजेपी नेता को औकात दिखा रहे हैं. बता दें कि बीजापुर के बीजेपी नेता अजय सिंह और कलेक्टर अनुराग पांडे के बीच यह विवाद हुआ है. कांग्रेस समर्थित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऑडियो को वायरल किया जा रहा है दोनों ने ही स्वीकार किया है कि ऑडियो दोनों के बीच हुई बात का ही है.

बीजेपी नेता और कलेक्टर ने ऑडियो में क्या कहा?

भाजपा नेता अजय सिंह– मैं अपनी पर आ गया तो आपका रिटायरमेंट जो अगस्त को होना है, 4 दिन नहीं लगेगा हटने में…चैलेंज कर के देखो.

कलेक्टर– तेरी इतनी औकात है, औकात है तो कर लेना.

अजय सिंह- आप कलेक्टर हैं, आपकी कोई हैसियत नहीं है, सरकार के अधिनस्थ हो। आप नौकर हो पब्लिक के। खुली चुनौती दे रहा हूं, सबके साथ लगना मेरे साथ मत लगना.

कलेक्टर- मैं भी बता दे रहा हूं, सबसे लगना, लेकिन मेरे साथ मत लगना.

BJP Leader Threatening Collector टेंडर को लेकर हुआ दोनों में विवाद

BJP Leader Threatening Collector दरअसल, कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया. बीजापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना है. बीजेपी नेता कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है. अधिकारियों के साथ यह विवाद जिले में काम हासिल करने को लेकर हुआ है. टेंडर मिलने की बात वायरल ऑडियो में भी सुनाई दी है.

अजय सिंह- आपने पहले से कह रखा है कि रविंद्र झाड़ी को काम देना है।

कलेक्टर- मैंने किसी को नहीं कहा है। PWD के ईई ने बोला होगा। मेरे रहते आप मेरे किसी अधिकारी को नहीं चमका सकते। भोपालपट्टनम के सभी आपके पार्टी के लोग कह रहे हैं कि आपने सबको काम बांटा है। वो तो कैंसिल होगा उसकी चिंता मत करो।

अजय सिंह- हो जाए कैंसिल आप जाएंगे, दूसरा कलेक्टर आएगा, दूसरे से काम करवा लेंगे।

बीजेपी नेता ने 7 जुलाई को किया था कलेक्टर को फोन

बीजेपी नेता अजय सिंह

बीजेपी नेता ने बताया है कि उन्होंने 7 जुलाई को कलेक्टर को फोन किया था, फिर कलेक्टर ने कॉल बैक किया और ये बातें हुईं. अजय सिंह ने कहा कि कलेक्टर ने मेरे एक परिचित समन्वयक केडी राय को कहा था कि जाकर अजय सिंह का जूता चाटो. इसी बात पर मैंने आपत्ति जताई तो मुझे कलेक्टर अन्य बातें कहने लगे. मैं साइबर थाने में इस ऑडियो वायरल मामले में शिकायत करूंगा कि ये आखिर वायरल कैसे हुआ. हमारे बीच 11 मिनट बात हुई है, 4 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है.

ऑडियो में मेरी ही आवाज है: कलेक्टर

कलेक्टर अनुराग पांडे

BJP Leader Threatening Collector कलेक्टर अनुराग पांडे का कहना है कि ऑडियो में उनकी ही आवाज है. कुछ टेंडर को लेकर विवाद था. मैं एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी हूं. नियमों के हिसाब से काम कर रहा हूं. प्रदेश सरकार के कायदे कानून से काम होते हैं. टेंडर के काम नियमों के मुताबिक होते हैं वैसे ही होंगे. उन्होंने अजय सिंह को लेकर कहा कि उनके बारे में क्षेत्र के लोग जानते हैं.