गोमूत्र पीने पर ही मिलेगी गरबा डांस में एंट्री; भाजपा नेता ने मुसलमानों को रोकने की बताई तरकीब

No Entry In Garba इंदौरः नवरात्रि आते ही जगह-जगह गरबा का आयोजन शुरू हो जाता है, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं. लेकिन कई बार गरबा को लेकर विवाद भी लगातार सामने आते रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गरबा महोत्सव को लेकर आयोजकों ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक गरबा में आने वाली महिलाएं बैकलेस ड्रेस पहनकर नहीं आएंगी. वहीं अब इंदौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अजीबोगरीब बयान दिया है.

MP News: गोमूत्र पीने पर ही मिलेगी गरबा डांस में एंट्री; भाजपा नेता ने मुसलमानों को रोकने की बताई तरकीब

No Entry In Garba नवरात्रि के मौके पर होने वाले गरबा में लोगों की एंट्री को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अजीबो गरीब बयान दिया है. जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा, ‘गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाएं. अगर व्यक्ति हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड एडिट हो जाता है. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं. ऐसे में गोमूत्र पिलाकर ही पंडाल में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाए.’

No Entry In Garba पत्रकारों ने चिंटू वर्मा से गरबा में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘गरबा में बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचना चाहिए. लोगों को तिलक लगाकर पंडाल में आना चाहिए. वहीं पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र भी पिलाना चाहिए. क्योंकि गाय हमारी माता और हम लोग उनकी पूजा करते हैं. ऐसे में हम लोग उनकी पूजा करते हैं. ऐसे में हिंदुओं को गोमूत्र पीने से कोई परेशानी नहीं होगी.’

No Entry In Garba

चिंटू ने कहा, ‘गरबा माता जी का पर्व है. हम सब गोमूत्र का उपयोग करते हैं तो सबको पिलाना चाहिए. उसमें किसी को क्या दिक्कत है. सभी हमारी माता-बहनें गरबा करने आती है. आपको बता दें कि पितृपक्ष खत्म होने वाला है, पितृपक्ष खत्म होते ही नवरात्र का पर्व शुरू हो जाएगा. इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित राज्यों में बड़े स्तर पर दुर्गा पर्व का आयोजन किया जाएगा.

You may have missed