तेज तर्रार गौरीशंकर को बनाया केश शिल्पी बोर्ड का उपाध्यक्ष, फेसबुक पर जताई नाराजगी

Bjp nigam mandal list
रायपुर ।
![]()
![]()
![]()
भाजपा ने देर शाम निगम मंडल के पदों की सूची जारी की । जारी की गई 36 पदों की सूची सामना आने के बाद भाजपा नेताओं में कहीं खुशी तो कहीं नाराजगी देखने को मिली। भाजपा ने तेज तर्रार फायरब्रांड नेता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केस शिल्पी कल्याण बोर्ड में उपाध्यक्ष का पद दिया है। लेकिन सूची सामने आते ही गौरीशंकर श्रीवास का एक फेसबुक पोस्ट सामने आय। जिसे देखकर समझ आता है कि वह इस बोर्ड और पद को लेकर खुश नहीं है। गौरी शंकर ने तंज करते हुए लिखा कि
गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पोस्ट में जताई नाराजगी –
पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ है! इसलिए पद स्वीकार नहीं! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक
हूँ 🙏 धन्यवाद
बता दें कि भाजपा ने मोना सेन को इस बोर्ड में अध्यक्ष का पद दिया है। बता दें कि कई और नेता भी है जो विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पर हमलावर बने रहे लेकिन उन्हें मिले निगम मंडल के पदों से वह काफी असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं।