लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता को चाकुओं से गोदा, गले के आर-पार हुआ; तीन गिरफ्तार
BJP Leader Attacked जबलपुर। लोकसभा चुनाव के बीच जबलपुर में एक भाजपा नेता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। तीन हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें चाकूओं से गोद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा नेता नशा विरोधी कार्यकर्ता भी हैं।
BJP Leader Attacked
अधारताल पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भाजपा नेता का नाम 42 वर्षीय मंगल सिद्दीकी है। वह अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। तीनों हमलावरों को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले के कुछ घंटे बाद ही हमलावर गिरफ्तार
BJP Leader Attacked पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात जबलपुर शहर के अधारताल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि तीनों हमलावरों की पहचान वसीम अली, वसीम बांगर और मोनू अंसारी के रूप में हुई है। उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है, उन्हें हमले के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी एंगल से जांच कर रही है पुलिस
BJP Leader Attacked उन्होंने बताया कि पीड़ित को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमला पुरानी दुश्मनी को लेकर किया गया है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।