municipal corporations Election रायपुरः छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रायपुर में मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी बनाया है। रायपुर निगम महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का मेयर का सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। पार्टी ने आखिरकार उन्हें मौका दे दिया है। मीनल चौबे वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
