Bilaspur News: आपने चोर को चोरी की सजा मिलते हुए देखा या सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चोर के मौत की सजा उसको मिल जाए, जिसके घर में वो चोरी करने घुसा हो. दरअसल, कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है. जहां एक दुकानदार चोरी से बचने के लिए अपने दुकान के चारों ओर तार लगा रखे थे. इस दौरान एक चोर चोरी करने की नियत से दुकान में घुसा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. अब पुलिस दुकानदार ने दुकानदार के खिलाफ ही मामला दर्ज लिया है. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि इस अपराध का असली गुनाहगार कौन है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जरेली मेनरोड में भागीरथी जायसवाल की दुकान है. उसके दुकान का नाम शिवा ट्रेडर्स है. प्रतिदिन की तरह वह 16 अगस्त की रात को दुकान बंद करके चला गया. जब वह 17 अगस्त की सुबह दुकान खोला और दुकान की साफ-सफाई की, तो उसको एक मरा हुआ आदमी दिखाई दिया. जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी.