छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM Vishnudeo Sai ने पूरी की ये डिमांड
Bilaspur News छत्तीसगढ़ के 140 निकायों के हजारों की संख्या में प्लेसमेंट कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित भुगतान की मांग थी। इसी मांग को लेकर स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन दिया था। ज्ञापन देने के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर संचालक की ओर से 30.59 करोड़ के भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है।
Bilaspur News जानकारी के अनुसार सीएम को इस संबंध में जानकारी मिली थी, इस पर उन्होंने उक्त आदेश के लिए कहा इसके बाद यह आदेश नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किया गया। इस आदेश के जारी होने के बाद स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने सीएम साय का आभार माना है।
Bilaspur News
Bilaspur News जानकारी मिली है कि आचार संहिता के चलते वेतन भुगतान में परेशानी हो रही थी, जबकि मौजूदा आदेश में स्पष्ट किया है कि आचार संहिता लागू होने के पहले से स्वीकृत और संचालित सभी कार्यों के प्लेसमेंट और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का अटका हुआ भुगतान किया जाए।