इश्क ने बनाया आरोपी : प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें पति को भेजी, समझाने गई तो कर दिया कांड

Bilaspur News : बिलासपुर में ब्लैकमेल और मारपीट का मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें उसके पति को भेज दीं. महिला को आरोपी ने तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किया. इसके बाद महिला से नाराज होकर उसने फोन में खींची तस्वीरों को महिला के पति को भेज दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.

पड़ोसियों को मिल रही थीं अश्लील फोटोज, पति ही कर रहा था शर्मनाक हरकत - porn photos Wife Husband Viral neighbors Patiala Punjab Police TSTC - AajTak