Bilaspur News: लड़कियों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, बिलासपुर का रिवर व्यू बन गया अखाड़े का मैदान

Girls Fighting Viral Video: बिलासपुर जिले में लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियों के दो गुटोंको जमकर मारपीट करते देखा जा रहा है. यह वायरल वीडियो शहर के रिवर व्यू के पास का बताया जा रहा है. जहां देखते ही देखते रिवर व्यू जंग का अखाड़ा बन गया. मारपीट करने वाली लड़कियों को थोड़ी चोटें भी आई हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात का बताया जा रहा है.

Girls Fighting Viral Video   आम पब्लिक का लगा जमावड़ा

मारपीट के बीच लड़कों ने आकर किया बीच-बचाव।
अरपा किनारे रिवर व्यू रोड पर भिड़ीं लड़कियां

Girls Fighting Viral Video इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे का बाल खिंचते और एक-दूसरे को मुक्का मारते दिख रही हैं. इस दौरान रिवर व्यू में आम पब्लिक का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है., लेकिन मौके (Bilaspur News) पर मौजूद किसी ने भी लड़ाई कर रही लड़कियों को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई.

दरअसल गुरुवार देर शाम लड़कियां अरपा किनारे रिवर व्यू रोड पर घूमने के लिए निकलीं थीं. लड़कियों के दोनों गुटों में इस दौरान मारपीट हो गई. बताया गया कि दोनों गैंग की लड़कियां कुदुदंड की रहने वाली हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों गैंग की लड़कियों ने पहले फोन से बातचीत की थी, फिर रिवर व्यू रोड पर आमना सामना हो गया.

   चिंकी गैंग और रिया गैंग में हुई मारपीट

चिंकी गैंग और रिया गैंग में मारपीट

Girls Fighting Viral Video कहा जा रहा है कि चिंकी गैंग की लड़कियों ने रिया गैंग से एक लड़के को फंसाने को कहा था, मगर रिया गैंग की लड़कियों ने इस तरह का काम करने से मना कर दिया था.  इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ. वहीं इधर सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने बताया कि किसी ने मारपीट की शिकायत नहीं की है. लड़कियों की पहचान वीडियो के आधार पर कर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.