मां-बाप के फोन पर देखा पोर्न… फिर नाबालिग ने 5 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद कर दी हत्या; चॉकलेट का लालच देकर छत पर ले गया था नाबालिग

Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 14 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से रेप करने की कोशिश की, फिर उसे मार डाला. आरोपी ने पहले पोर्न वीडियो देखा. इसके बाद बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया. वारदात के वक्त चिल्लाने पर ईंट और बत्ते से मारा. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची की अर्धनग्न लाश गीतांजलि सिटी कॉलोनी से लगे स्वर्णिम एरा कॉलोनी की बिल्डिंग की छत पर मिली थी. इसी बिल्डिंग में कोनी क्षेत्र के मजदूर काम करते हैं. परिवार सहित रहते भी हैं. इन्हीं मजदूरों में से एक मजदूर की बेटी की हत्या हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग की बड़े अधिकारी पहुंचे और बच्चे की अर्धनग्न लाश को पीएम के लिए भेज दिया इस दौरान पुलिस ने पहले ही फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुला ली थी. इतना ही नहीं घटनास्थल की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड कभी पुलिस ने बुलाया था और महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को ढूंढ निकाला गया.

Mahashivratri 2025 : धमतरी में निकली ब्रह्मांड के सबसे सुंदर दूल्हे की बारात, अघोरी बाबा, भूत पिशाच बने आकर्षण

मां ने बताया बच्ची चॉकलेट लेने गई थी, लेकिन लौटी नहीं…

Bilaspur Crime News:  सोमवार को शाम छोटी बच्ची चॉकलेट लेने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन फिर वह वापस ही नहीं आई इस घटना के बाद मां का रो-रोकर हाल बुरा था. मीडिया से चर्चा के दौरान मृत बच्ची की मां ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे के करीब बच्ची चॉकलेट लेने गई थी, तभी से लापता थी. बेटी की हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली थी. मंगलवार सुबह हमारी बच्ची मृत हालत में मिली. उसकी मां ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, जिसे उसके बच्ची के साथ ऐसा किया है उसे भगवान माफ नहीं करेगा.

दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 50 से अधिक संदेही

Bilaspur Crime News:  बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह  ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले गए, करीब 50 से अधिक संदेहियों से, पास के ही चॉकलेट बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की गई. इस दौरान 14 साल के लड़के के बारे में जानकारी मिली. वह भी एरा कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने लड़के की पहचान कर हिरासत में लिया. पुलिस के पकड़े जाने के बाद नाबालिक लड़के ने रोते हुए सारी बात बता दी उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस बच्ची पर नजर रखे हुए था और उसके साथ सेक्स करना चाहता था.

Raipur Road Accident: टाटीबंध में तेज रफ्तार बस का कहर.. दूसरी बस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल

मां-बाप के फोन पर देखा था पॉर्न वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में नाबालिक आरोपी लगातार अपने मां-बाप के फोन पर पॉर्न वीडियो देखा करता था. जहां से उसे बलात्कार करने का भूत सवार हुआ. अपने बयान में नाबालिग ने बताया कि उस 5 साल की बच्ची पर उसकी नजर काफी समय से थी. वहीं उसके साथ वो सब करना चाहता था. जो उसने वीडियो में देखा था. इसी दौरान जब उसे मौका मिला तो उसने बच्ची का हाथ पकड़ कर उसे घसीटते हुए छत पर ले गया, उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. बच्ची ने गाली गलौज कर उसे दूर भगाने की कोशिश की तो, गुस्से में आकर उसने पास में पड़े डंडे से उसे पर वार कर दिया. एक से अधिक बार वार करने की वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई इस बात से वह डर गया था और फिर वहां से भाग निकला.

Bilaspur Crime News:  नाबालिग के पोर्न एडिक्ट होने पर पुलिस ने जताई चिंता

महज़ 14 साल के नाबालिग लड़के को अश्लील वीडियो देखने की लत लग चुकी थी, जिसकी वजह से उसने हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया और नाबालिक के साथ रेप करने की कोशिश की. यह मामला अपने आप में बेहद गंभीर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग बच्चा इंटरनेट के संपर्क में कैसे आया और मां-बाप के मोबाइल फोन का इस्तेमाल उसने आखिरकार पॉर्न वीडियो को ही देखने के लिए क्यों इस्तेमाल किया.  इस उम्र में बच्चे आखिरकार इन वेबसाइट तक कैसे पहुंच जाते हैं और क्या नैतिक रूप से मां-बाप की जिम्मेदारी यह नहीं बनती कि, वे अपने बच्चों को अश्लील वीडियो देखने से रोक पाए. इस तरह के मेंटल डाइट की वजह से छोटे बच्चों के कोमल मन मस्तिष्क पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है. जिसका परिणाम इस तरह के घटना के रूप में सामने आता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर आम लोगों से सजग रहने की अपील की है.

छत्तीसगढ़: जेल में बंद कैदियों को गंगाजल से कराया गया स्नान, डिप्टी CM ने शुरू की पहल