Breaking News : साय सरकार ने युक्तियुक्तकरण पर लगाई रोक, शिक्षकों के विरोध के बाद लिया गया फैसला

Big Decision Of Sai Government : रायपुर : छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को मौखिक आदेश दिया गया है कि वे युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को रोक दें।यह फैसला शिक्षक संगठनों के साथ एक दिन पहले हुई बैठक के बाद लिया गया है। शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया का जबरदस्त विरोध किया था, जिसके बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा।

Big Decision Of Sai Government : दरअसल, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश भर के शिक्षक संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए लगातार इसका विरोध कर रहे थे। शिक्षक नेताओं ने 16 सितंबर को स्कूलों में हड़ताल का ऐलान कर दिया था। हड़ताल की नोटिस के बाद सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। कल पहले डीपीआई के साथ उनकी बातचीत हुई। उसके बाद सचिव स्कूल शिक्षा के साथ। मगर बातचीत बेनतीजा रही। शिक्षक संगठनों के नेता युक्तियुक्तकरण के विरोध से पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं हुए।

Big Decision Of Sai Government :आदेश वापस लेने पर मुख्यमंत्री के प्रति फेडरेशन ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,राजेश चटर्जी,ओंकार सिंह,जी आर चंद्रा,चंद्रशेखर तिवारी,मनीष मिश्रा,केदार जैन,राज नारायण द्विवेदी ने राज्य शासन द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण करने के आदेश को रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फेडरेशन और शिक्षकों के सभी संगठनों के एकता का परिणाम है। उन्होंने शासन द्वारा लिए गए निर्णय का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है ।