भूपेश बन रहे जोगी 2.0, नई पार्टी बनाने की रहे तैयारी। खोल रहे नई दुकान

Rajiv Yuva Mitan Club : रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की बैठक ली, जिसमें उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 4 सालों में उन्हें विपक्ष में संघर्ष करना होगा और अपने गांव में राजीव युवा मितान क्लब का संचालन करना होगा । इस बैठक के दौरान, भूपेश बघेल ने कहा कि इस संघर्ष से उनकी पहचान बनेगी।

 

भूपेश बघेल नई दुकान खोल रहे हैं-सांसद संतोष पांडेय

Rajiv Yuva Mitan Club :वहीं, राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल की इस बैठक को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी, लेकिन अब भूपेश बघेल कांग्रेस की नई दुकान, क्लब राजीव युवा मितान खोल रहे हैं ।

‘राजीव मितान क्लब’ भूपेश बघेल की निजी सेना- पंकज झा 

Rajiv Yuva Mitan Club : वहीं CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी भूपेश बघेलपर तीखा हमला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा – ‘राजीव मितान क्लब’ भूपेश बघेल की निजी सेना है। भूपेश बघेल कांग्रेस के समानांतर संगठन खड़ा कर रहे है। वह खुद को कांग्रेस से बड़ा साबित कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा – भूपेश बघेल अजीत जोगी की तरह आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ियों के पैसे से भूपेश अपने को स्थापित करने में लगे रहे।