भिलाई: Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम पूर्व सीएम बघेल के भिलाई स्थित निवास पर पहुंची है और घर में जांच का रही है।
भूपेश बघेल के कार्यालय से किया गया ट्वीट
वहीं ED की टीम की दबिश के बाद भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि, ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
Bhupesh Baghel ED Raid :पहले भी दबिश दे चुकी है ED
बता दें कि इसके पहले मार्च 2025 में भी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा था। तब घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी। इस बीच छापेमारी कर लौट रही ईडी की टीम पर हमला भी कर दिया गया था. अब फिर से ईडी ने छापेमारी की है।