Advertisement Carousel

भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और घर जलाने की धमकी देने का है आरोप

Bhim Army district president : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल पुलिस ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. उस पर नाबालिग बालिका से छेड़छाड़, जान से मारने और घर को आग लगा देने की धमकी देने का आरोप है.

ये है मामला 

पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 बजे नाबालिग बालिका जब साइकिल से घर लौट रही थी, इसी दौरान आरोपी  ग्राम गोरधा निवासी समीर धृतलहरे 19 वर्ष जो कि भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष है. अपनी मोटर साइकिल से पहुंचा और बालिका का रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ करने लगा. जब बालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने और उसका घर जला देने की धमकी दी.

Bhim Army district president

घटना की शिकायत पीड़िता ने थाना कसडोल में दर्ज कराई. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 620/2025 धारा 127(1), 296, 351(3), 74 बीएनएस तथा धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला  दर्ज कर जांच शुरू की.

Bhim Army district president पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर  कसडोल पुलिस को मामले की शुरुआती जांच में ही आरोपी हाथ लग गया, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर साइकिल भी जब्त की है. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले भी इस मामले में रहा है शामिल 

Bhim Army district president बता दें कि आरोपी समीर धृतलहरे एक दिन पहले ही कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीकला में हुई चाकूबाजी की घटना के विरोध में थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था. साथ ही मीडिया में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बयान देकर पुलिस के ऊपर दबाव बनाया था. अब उसी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आने से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है.