ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी: गणेश चतुर्थी के दिन दो पक्षों में विवाद, DJ पर डांस के दौरान तीन भाइयों की हत्या

Bhilai Triple Murder भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित नंदिनी थाना क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दिन एक हृदयविदारक घटना घटी, जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में तीन भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का कारण डीजे पर डांस के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है। लेकिन विवाद के एक दिन बाद हत्या जैसी त्रासदी में बदल गया। विवाद दो दिन पहले उस वक्‍त शुरू हुआ जब भगवान गणेश की प्रतिमा लाते वक्‍त डीजे बजाया जा रहा था। उत्सव की खुशी में लोग डांस कर रहे थे, तभी दो पक्षों के बीच डांस को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया, और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे।

गणेश प्रतिमा की स्‍थापना फिर शुरू विवाद

Bhilai Triple Murder जैसे-तैसे दोनों पक्षों के लोगों ने समझ-बुझाकर विवाद को शांत करा दिया। लेकिन शनिवार की रात पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्‍थापना के दौरान एक बार फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ी संख्‍या में एक पक्ष ने लोगों ने तीन भाइयों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की शुरू

Bhilai Triple Murder घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की और अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है, और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। नंदिनी थाना की पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद डीजे पर डांस के दौरान शुरू हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bhilai Triple Murder गांव में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

You may have missed

Exit mobile version