दुर्ग Bhilai Teacher Kidnapped। दुर्ग जिले में दिनदहाड़े एक महिला टीचर के अपहरण की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि 43 साल की महिला टीचर का अपहरण 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। किडनैपर ने महिला के पति मुकेश साहू को उसकी बंधक बनी हुई फोटो भी भेजी है। महिला टीचर के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है।
Bhilai Teacher Kidnapped जानकारी के मुताबिक ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कैंप-1 में रहने वाले मुकेश साहू ने छावनी थाने में अपनी पत्नी राधा साहू के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि राधा साहू भिलाई के सेक्टर-8 में संचालित स्कूल में टीचर है। रोज की तरह वो आज सुबह भी सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। ऑटो में बैठकर स्कूल जाने के लिए रवाना हुई थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी टीचर के पति को दी।
जिसके बाद अनहोनी का अंदेशा होने पर वह तुरंत उसे ढूंढने निकला। महिला टीचर के पति ने बताया कि इसी बीच उसकी पत्नी के मोबाइल से पति के पास फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है। किडनैपर ने महिला के मोबाइल से ही उसके बंधक होेने का फोटो खींचकर पति को भेजकर बताया गया कि टीचर को एक जगह पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है।




