भिलाई में पुलिस ने नशे के कारोबार का किया पर्दाफाश, गांजा और नशीली टेबलेट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Bhilai News भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस को नशे के कारोबार में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वृंदानगर क्षेत्र में छापा मारकर दो आरोपियों को नशे की सामग्री बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो गांजा और 530 नग नशीली टेबलेट जप्त की गई हैं।
Bhilai News गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनोद तिवारी और किरण रात्रे के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है, ताकि उनके नशे के कारोबार के अन्य कनेक्शन्स का खुलासा किया जा सके।
Bhilai News
Bhilai News भिलाई पुलिस द्वारा नशे के अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में नशे के अपराधों में वृद्धि हो रही है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।