Advertisement Carousel

भारतमाला घोटाला- आरोपी हरमीत के घर 15 घंटे जांच चली, बड़ी नगद मिली, करोड़ों मुआवजा पाने वालों पर कसेगी नकेल

Bharatmala Project Scam : भारतमाला परियोजना में सैंकड़ों करोड़ रुपए के मुआवजा घोटाला मामले में आरोपी हरमीत सिंह खनूजा के घर ईडी ने 15 घंटे 30 मिनट तक जांच की । ईडी की टीम सुबह 6 बजे ला विस्टा कालोनी स्थित हरमीत सिंह खनूजा के घर और अन्य ठिकानों पर पहुंची और जांच शुरु की। ईडी की टीम को पता लगा की हरमीत ने अविनाश वन प्रोजेक्ट में आलीशान बना रखा है जिसके बाद एक टीम ने वहां पहुंच कर भी जांच शुरु की । ला विस्टा स्थित हरमीत के निवास से टीम को बोरेनुमा बैग से 40 लाख रुपए से ज्यादा नगद राशी मिली। सुबह से चल रही जांच के बाद टीम नगद और दस्तावेज लेकिन निकली। टीम को जांच में पता चला की हरमीत ने ला विस्टा कालोनी में ही काफी बड़ा जमीन का टुकड़ा भी खरीद रखा है। आफिस और जमीन का सौदा भारतामाला घोटाले के दौरान ही हुआ है। वहीं टीम ने महासमुंद में हरमीत सिंह खनूजा के रिश्तेदार जसबीर सिंह बग्गा के वाहन शो रुम में दबिश दी। टीम यहां भी लगभग 10 घंटे तक रही। सूत्रों के अुनसार ईडी की टीम को जांच में हरमीत खनूजा और जसबीर के नाम पर संपत्तियों की जानकारी मिली है।

करोड़ों मुआवजा पाने वालों पर कसेगी नकेल

ईडी सूत्रों के अनुसार अब कार्रवाई में अगली बारी अभनपुर, रायपुर, बसना सरायपाली , धमतरी के कारोबारियों की है जिन्होने मुआवाजे के रूप में करोड़ों रुपए पाए हैं। इन कारोबारियों ने मां,बाप,पत्नी, बेटे और बेटियों के नाम पर जमीनों के टुकड़े कर करोड़ों रुपए का मुआवजा ऐंठा है। इनमें से ज्यादातर कारोबारी अभनपुर मुख्य सड़कों पर अलग-अलग व्यापार करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार नेशनल हाइवे बने, या रेलवे की पटरी बिछी हो दशकों में हर बार इन्ही परिवारों को करोड़ों रुपए मुआवजा मिलता है। भारतमाला प्रोजेक्ट में भी इन लोगों ने NHAI के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर प्लान निकलवा लिया। जिसके बाद हरमीत सिंह खनूजा, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मिलकर करोड़ों रुपए का घोटला किया। अब इन कारोबारियों के विरुद्ध पुरानी जांच रिपोर्ट के आधार के साथ साथ जो खसरे बच गए हैं उनकी भी जांच की जाएगी।

Bharatmala Project Scam :

बता दें की हरमीत सिंह खनूजा पर आरोप है की उसने एसडीम निर्भय साहू, तहसलीदार शशीकांत कुर्रे समेत अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर अभनपुर और आसपास के अनुभागों में सैंकड़ों करोड़ रुपए का मुआवजा घोटला को अंजाम दिया है।