’Bharatmala Project Scam Case: रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट में सैकड़ो करोड़ के मुआवजा घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने अभनपुर के चार जमीन दलालों समेत दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है ।
जमीन दलाल आरोपी हेमराज कोसले, पुनूराम देशलहरे, भोजराज साहू , कुंदन बघेल गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों को Eow ने विशेष न्यायाधीश नीरज शर्मा की कोर्ट में पेश किया।
रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट में सैकड़ो करोड़ के मुआवजा घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने अभनपुर के चार जमीन दलालों समेत दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है । बड़ी खबर ये हैं कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक जिला पंचायत सदस्य और एक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल है। इन दोनों पर जमीन के टुकड़े कर मुआवजा घोटाला करने का आरोप है।
आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस बहुचर्चित भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-माफिया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कौशले, नगर पालिका अभनपुर के पूर्व अध्यक्ष कुंदन बघेल, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू, गोपालदास वर्मा सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि दलाल किसानों को ज्यादा मुआवजा मिलने का झांसा देकर घोटाले के मास्टरमाइंड हरमीत सिंह खनूजा से मिलते थे। इसके बाद जमीन के टुकड़े किए जाते थे। कई मामलों में दलालों ने किसानों को मूर्ख बनाकर गांधी परिवार , राठी परिवार, अग्रवाल परिवार समेत अभनपुर और बसना के रसूखदार परिवारों को कौड़ियों के दाम किसानों को जमीन दिलाई। जिससे हरमीत खनूजा , कारोबारी परिवार और दलालों ने करोड़ों कमाए लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिला। इन दलालों के अलावा बालमुकुंद समेत कई दलालों से पूछताछ अभी बाकी है। कोर्ट ने दलाल को 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जबकि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया है। Eow ने सिंचाई विभाग के अमीन पटवारी नरेंद्र नायक, सेवानिवृत्त तत्कालीन कर्मचारी गोपाल वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। दोनों दोनों कर्मचारियों पर बांध की जमीन का मुआवजा प्रकरण बनाने का आरोप है। इस मुआवजे की राशि हरमीत सिंह खनूजा और उसके।साथियों के खाते में जाने की जानकारी है।
Bharatmala Project Scam Case: आरोप है कि दलाल किसानों को ज्यादा मुआवजा मिलने का झांसा देकर घोटाले के मास्टरमाइंड हरमीत सिंह खनूजा से मिलते थे। इसके बाद जमीन के टुकड़े किए जाते थे। कई मामलों में दलालों ने किसानों को मूर्ख बनाकर गांधी परिवार , राठी परिवार, अग्रवाल परिवार समेत अभनपुर और बसना के रसूखदार परिवारों को कौड़ियों के दाम किसानों को जमीन दिलाई। जिससे हरमीत खनूजा , कारोबारी परिवार और दलालों ने करोड़ों कमाए लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिला। इन दलालों के अलावा बालमुकुंद समेत कई दलालों से पूछताछ अभी बाकी है। कोर्ट ने दलाल को 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Bharatmala Project Scam Case:
Bharatmala Project Scam Case: जबकि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया है। Eow ने सिंचाई विभाग के अमीन पटवारी नरेंद्र नायक, सेवानिवृत्त तत्कालीन कर्मचारी गोपाल वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। दोनों दोनों कर्मचारियों पर बांध की जमीन का मुआवजा प्रकरण बनाने का आरोप है। इस मुआवजे की राशि हरमीत सिंह खनूजा और उसके।साथियों के खाते में जाने की जानकारी है।