फ्लाईओवर पर महिला को गोद में बैठाकर बाइक पर अश्लील हरकतें कैमरे में कैद हुआ शख्स, वीडियो वायरल
Bengaluru Couple Viral Video : अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए लड़के तरह-तरह की हरकतें करते हैं। हाल ही कुछ ऐसे मामले सामने आए, जिसमें लड़के बाइक पर गर्लफ्रेंड को लेकर स्टंट करते दिखाई दिए। ऐसा ही एक और मामला बेंगलुरु से सामने आया है, यहां सड़क पर एक शख्स गर्लफ्रेंड को अपनी गोद में बैठाकर बाइक चलाता दिखाई दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शख्स पर मुसीबत आ गई है।
Bengaluru Couple Viral Video सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर एक लड़का और लड़की सवार हैं लेकिन दोनों साधारण तरीके से सवारी नहीं कर रहे। लड़की लड़के के आगे गोद में बैठी हुई है। दोनों चलती बाइक पर रोमांस कर रहे हैं। इस वीडियो को किसी कार सवार ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Hey thrill-seekers, the road isn't a stage for stunts! Keep it safe for everyone, including yourselves. Let's ride responsibly. 🛑🏍️#RideResponsibly pic.twitter.com/Cdg96cpdXx
— ಬೆಂಗಳೂರು ಸಂಚಾರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruTrafficPolice (@blrcitytraffic) May 19, 2024
Bengaluru Couple Viral Video वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस एक्टिव हुई और बाइक सवार शख्स की तलाश शुरू कर दी। जांच करने के बाद नंबर प्लेट के आधार पर शख्स का पता लगाया गया और येलहंका पुलिस ने मामला दर्ज किया। शख्स की पहचान 21 साल के कैब ड्राइवर सिलंबरसेन के रूप में हुई है।
Bengaluru Couple Viral Video
बेंगलुरु पुलिस ने धारा 279 आईपीसी और धारा 184, 189, 129, 177 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस तरह के स्टंट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़क कोई रोमांस किए जगह नहीं है, कृपया सड़क पर इस तरह की हकरतों से बचें।