बीजेपी विधायक पर हमला, गाड़ी पर फेंके पत्थर, गाड़ी का शीशा टूटा; शादी समारोह से लौट रहे थे

Banda MLA Virendra Singh मध्य प्रदेश के बंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की गाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति की ओर से पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. इस दौरान उनकी गाड़ी का कांच टूट गया था. बीजेपी विधायक के मुताबिक, जब वह शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तब यह घटना घटी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के समर्थक पुलिस थाने पहुंच गए, जहां विधायक वीरेंद्र सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

Banda MLA Virendra Singh घटना 27 अप्रैल शनिवार की रात की है, जो कि बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास स्थित सिलोट नदी के घाट के पास की है. विधायक की माने तो वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वीरेंद्र सिंह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादी समारोहों में शामिल होने गए थे, जो कि गांव बगरोई, रिछाई, शाहगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर बंडा वापस आ रहे थे.

Banda MLA Virendra Singh

इस दौरान सिलोट नदी के घाट पर अज्ञात व्यक्ति ने उनकी चलती गाड़ी पर पत्थर फेंककर मारा. विधायक के मुताबिक, कार में जिस तरफ वह बैठे थे, यह पत्थर उसी साइड आकर लगा. इस दौरान पत्थर लगने की वजह से कार का शीशा टूट गया. इतना ही नहीं टूटे हुए कांच के कुछ टुकड़े उनके ऊपर भी आकर गिर गए. विधायक ने आगे बताया कि पत्थर किसने मारा है, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

नहीं देखा आरोपी को

Banda MLA Virendra Singh रात के समय वह आरोपी का चेहरा भी नहीं देख पाए थे. हालांकि, उन्हें इस घटना को लेकर किसी पर कोई शक नहीं है. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही विधायक के समर्थकों को लगी, सभी पुलिस थाने पहुंच गए. इस दौरान विधायक विरेंद्र सिंह भी थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस से सारी बात बताई है.

क्या बताया पुलिस ने?

इस बारे में बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शाहगढ़ की ओर से आ रहे थे. इस दौरान सिलोट नदी के घाट पर उनकी गाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारा, जिस वजह से उनकी गाड़ी का कांच टूट गया. फिलहाल विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.