डबल मर्डर से फैली सनसनी : बजरंग दल के नेता और युवती की हत्या, जंगल में मिली दोनों की लाश
Balrampur Double Murder बलरामपुर –छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां घने जंगल में एक युवक और युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
Balrampur Double Murder मिली जानकारी के अनुसार, घटनाजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरखी जंगल का है। मृतक दोनों बलरामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की टीम फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा जिला सिहर उठा है और आक्रोश से जल रहा है। विरोध में आज पूरा नगरबन्द है और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया है।
Balrampur Double Murder
Balrampur Double Murder मृतक युवक का नाम सुजीत सोनी है जो बजरंग दल का नेता था और मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय था जबकि युवती का नाम किरण है जो ग्राम दहेजवार की रहने वाली थी। मृतक के बड़े भाई ने इसमें साजिश और हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि मृत लड़की से उसके भाई का कोई सम्बन्ध नही था।घटनाक्रम को उलझाने का काम किया गया है।