Balodabazar: तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम में तोड़फोड़, सतनामी समाज में आक्रोश, अज्ञात पर केस दर्ज
बलौदाबाजार। Balodabazar News: सतनामी समाज के तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम और गेट में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 15 व 16 मई की दरमियानी रात पुलिस चौकी गिरौदपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महकोनी में स्थित सतनामी समाज का तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को किसी असमाजिक तत्वों ने काट कर नीचे गिरा दिया। उसमें लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना गिधौरी में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
Balodabazar News:
Balodabazar News: साथ ही खोजबीन व आरोपितों की पहचान करने में डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई। इसके साथ ही मामले में 10 अलग-अलग थाना प्रभारियों द्वारा प्रकरण के संबंध में संभावित स्थलों में लगातार दबिश देकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। जांच कार्यवाही में साइबर सेल की एक्सपर्ट व तकनीकी टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। साइबर पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण घटनास्थल एवं इसके आसपास के क्षेत्र में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपित का पता लगाया जा रहा है। अज्ञात आरोपित के संबंध में पता-तलाश लगातार जारी है।
Balodabazar News: इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतनामी समाज वरिष्ठजनों व प्रमुखों से भी लगातार चर्चा-परिचर्चा की जा रही है, जिसमें उनके द्वारा शांति व आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। सतनामी समाज धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपित का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसमें बहुत जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का पटापेक्ष किया जाएगा।
भाजपा की सरकार में जैतखाम सुरक्षित नहीं: विधायक साहू
कसडोल विधायक संदीप साहू आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंचते हैं।