Balodabazar Crime News : बलौदाबाजार हत्याकांड में 5 हिरासत में, मृतक की बहन ने किया बड़ा खुलासा

Balodabazar Crime News : बलौदाबाजार हत्याकांड में 5 हिरासत में, मृतक की बहन ने किया बड़ा खुलासा

Balodabazar Crime News:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 4 लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. मृतक की बहन चार बाई केंवट ने  बताया कि हत्या से पहले गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हत्यारे मृतकों के घर आए और जादू-टोना करने की धमकी दी. जिसके बाद शाम करीब 7 बजे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.

Balodabazar Crime News: घटना के वक्त घर में तीन महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष मौजूद थे. आरोपियों के आने के बाद एक महिला दो बच्चों को लेकर पड़ोस के घर गई और अपने भाई को बुलाया, जो अपनी मां मोंगरा बाई को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. मृतक के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

जानिए पूरा मामला?

दरअसल, बलौदाबाजार जिले के ग्राम छेरछेद में कल यानी 12 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारे ने जादू-टोने के शक में इस वारदात को अंजाम दिया, जो एक पड़ोसी द्वारा किया गया था. हत्या का शिकार होने वालों में 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 6 महीने का बच्चा शामिल है.

Balodabazar Crime News ‘जादू-टोना करने की धमकी दी थी’

Balodabazar Crime News मृतक की बहन ने कहा कि गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे आरोपी ने मृतकों के घर पर आकर उन्हें जादू-टोना करने की धमकी दी थी. इसके बाद, शाम 7 बजे के आसपास इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या के वक्त घर में तीन महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष मौजूद थे. हत्यारों के आने के बाद एक महिला और दो बच्चे पड़ोस के घर चले गए और फोन करके अपने भाई को सूचना दी, जो अपनी मां को लेकर इलाज के लिए अस्पताल चला गया था. मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

You may have missed