पत्नी पीड़ित पति ने दी जान : सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी, लिखा-पत्नी ईसाई बनने के लिए डाल रही थी दबाव

Balod News बालोद. जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार विवाद कर मायके जाने से पति आहत था. आत्महत्या से पहले पति ने घर की दिवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है. मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

Balod News

Balod News मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुंदा नगर वार्ड क्रमांक 11 के रहने वाले (35 वर्षीय) गजेंद्र देवांगन की पत्नी राजेश्वरी देवांगन ने इसाई धर्म को अपना लिया था. इस बात से पति आहत था. पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था. पत्नी बच्चों को छोड़कर बार-बार मायके चली जाती थी. इस बात की जानकारी पति गजेंद्र ने पुलिस थाने में भी 8 दिसंबर को दी थी.

Balod News लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पति गजेंद्र देवांगन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले गजेंद्र ने दिवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें पत्नी, सास, ससुर और साले पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही एक व्यक्ति का नाम लिखकर 50 हजार वापस नहीं करने का भी आरोप लगाया है. मामले में अर्जुन्दा पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने में बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

You may have missed