जिला अस्पताल में कॉकरोचों का आतंक, खाने-पीने की चीजों पर भी किया कब्ज़ा, सीएमएचओ ने झाड़ा पल्ला

Baikunthpur District Hospital  कोरिया जिले का बैकुंठपुर अस्पताल हमेशा से ही साफ-सफाई और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है. मौजूदा हालात में पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन कॉकरोचों से परेशान हैं और अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Baikunthpur District Hospital दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के इलाके कोरिया जिला अस्पताल बैकुंठपुर में इन दिनों कॉकरोच के आतंक से मरीज परेशान हैं. गंदगी से पनपे ये कॉकरोच मरीज के बिस्तर, टेबल और मरीजों के शरीर मे चढ़ कर घूम रहे है. जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य अमले पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.

आचार संहिता का हवाला देकर झाड़ा पल्ला

इस संबंध में सीएमएचओ आर एस सेंगर ने कहा, “कॉकरोचों से मरीजों को कोई खतरा नहीं है. ऐसी अभी तक कोई जानकारी भी नहीं मिली है, जिसमे कॉकरोचों ने मरीजों को कोई नुकसान पहुंचाया हो. अस्पताल प्रबंधक को केमिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

Baikunthpur District Hospital

Baikunthpur District Hospital आपको बता दें कि पूरे पुरुष वार्ड में कॉकरोचों का आतंक है. वे बेड, बिस्तर, टेबल और फर्श पर रेंगते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने खाने-पीने की चीजों पर भी कब्जा कर लिया है. जिसके चलते मरीजों को  मजबूरी में खाने से अलग कर खाना पड़ता है. अस्पताल में साफ-सफाई की भी खराब व्यवस्था है.

 

You may have missed

Exit mobile version