Ayushman Vay Vandana Yojana: वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान वय-वंदना योजना है. इस योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को फ्री इलाज दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ ने देश भर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ इस मामले में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत कार्ड बनवाने के मामले में राज्य ने राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 3 लाख 60 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इस योजना का उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को निः शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें महंगी चिकित्सा से मुक्ति मिल सके.