रानीदहरा जलप्रपात में डूबकर डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की मौत, गए थे पिकनिक मनाने, 16 घंटे बाद मिली लाश

कवर्धा: Arun Sao Nephew Dies  प्रदेश के वनांचल क्षेत्र कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि तुषार की मौत वॉटरफॉल में डूबने से हुई है। 16 घंटे लगातार तलाश के बाद NDRF और पुलिस की टीम ने शव को खोज निकाला है।

डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की मौत Arun Sao Nephew Dies

Arun Sao Nephew Dies  मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गए थे। यहां नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए। तुषार के डूबने की जानकारी मिलते ही तुरंत NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू की। 16 घंटे लगातार खोजबिन के बाद तुषार की लाश बरामद की गई है।

6 अन्य दोस्तों के साथ गए थे रानीदहरा जलप्रपात 

Arun Sao Nephew Dies  आपको बता दें कि तुषार कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं बचा पाए।

You may have missed