केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक खेल दिवस 2024 समारोह

Annual Sports Day 2024 : रायपुर : केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में आज दिनांक 19.12.2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक क्रीड़ा दिवस। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह अहीरे थे, और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक एस. पी. श्रीवास्तव, स्नातकोत्तर शिक्षक (वाणिज्य ) तथा संजय कुमार साहा, स्नातकोत्तर शिक्षक ( अर्थशास्त्र) थे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसे प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया । इसके बाद विद्यालय के शिक्षिका अरीत्रा सरकार तथा विद्यालय के छात्राओं द्वारा मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कर जीवन में खेल के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं । सभी उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा मार्च फास्ट करते हुए उपस्थित अतिथियों तथा वार्षिक खेल दिवस के झंडे को सलामी देते हुए खेल दिवस आरंभ किया।
Annual Sports Day 2024 कक्षा 9 वीं की छात्रा मोनाक्षी ने सभी छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्राथमिक विभाग तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । साथ ही शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन और रमन सदन के विद्यार्थियों ने मनोरंजक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। सभी विद्यार्थियों से वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किए तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर रेस तथा रस्साकसी में विशेष तौर पर प्रतिभाग करते हुए जीवन में खेलों का महत्व को समझा ।
Annual Sports Day 2024 इस पूरे खेल में शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन और रमन सदन के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किए जिसमें ओवरऑल रमन सदन के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किए । सभी सदन के विद्यार्थियों जिन्होंने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किए उनको मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय तथा उपस्थित शिक्षकगण द्वारा छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा इस वार्षिक खेल दिवस के ओवरऑल विजेता सदनों को स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किए। तथा अंत में प्राचार्य भगवान सिंह अहीरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और खेलों के प्रति बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की । उन्होंने बताया कि जीवन में खेल क्यों अनिवार्य है तथा खेल के प्रति खिलाड़ी भावना से अनेक छात्र आज देश और समाज में नाम रोशन कर रहे हैं ।
Annual Sports Day 2024
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक एस. टी. शिवा कुमार का विशेष योगदान रहा । वार्षिक खेल दिवस को संपन्न तथा अनुशासन बनाए रखने में तथा इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री एस. के .साहा के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वार्षिक खेल दिवस का समापन किया गया।