Bribe To Get Birth Certificate कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत गांव बंजारी में एक मां को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र सुधारने के लिए घर का चावल बेचना पड़ा. क्योंकि, कर्मचारी ने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए महिला से 500 रुपए रिश्वत की मांग की थी. और रिश्वत नहीं देने पर प्रमाण पत्र नहीं सुधारने की बात कही. जिसके बाद परेशान होकर महिला ने चावल बेचा. महिला का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Bribe To Get Birth Certificate महिला का नाम अमिषा धनुहार है जो ग्राम पंचायत बंजारी की रहने वाली है. महिला ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है. लेकिन इसमें कुछ त्रुटि हो गई है. अब महिला अपने बच्चे का प्रमाण पत्र सुधारवाने बंजारी के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. लेकिन वहां कार्यरत महिला स्टाफ ने अमिषा से 500 रुपए की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि, वह जब तक पैसे नहीं देगी तब तक उसके बच्चे का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
Bribe To Get Birth Certificate जिसके बाद परेशान होकर महिला ने सरकार से पीडीएस दुकान के जरिए मिलने वाले चावल को बेच दिया. ताकि इससे मिलने वाले पैसे को कर्मचारी को देकर वो बच्चे का प्रमाण पत्र सुधरवा लेगी. लेकिन जिस समय महिला सुधार कार्य कराने के लिए पहुंची थी उसी समय वहां मौजूद एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. पूछने पर महिला से उसे सारी बात बताई. और बताते समय महिला के आखों से आंसू बहने लगे. महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
Bribe To Get Birth Certificate
बताया जा रहा है कि, अमिषा का 10 माह का बच्चा है. और जन्म के बाद भी अमिषा ने कर्मचारी को 500 रुपए रिश्वत देकर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लिया था. और अब जन्म प्रमाण पत्र को सुधारने के लिए भी कर्मचारी 500 रुपए का रिश्वत मांग रहे है. जिससे महिला काफी परेशान हो गई है.