तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Tour Chhattisgarh  रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने 3 दिवसीय दौरे पर 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वह यहां रायपुर में कई अहम बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से भी बातचीत करेंगे। इसमें नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक भी शामिल है।

Amit Shah Tour Chhattisgarh  यहां देखें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम

23 अगस्त:

– रात 10.10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट आगमन
– एयरपोर्ट से मेफेयर नाइट स्टे

24 अगस्त:

– सुबह 10 बजे: नवागांव से चॉपर द्वारा वल्लभाचार्य आश्रम, चंपारण
– सुबह 11.20 बजे: एयरपोर्ट से मेफेयर
– 12 बजे से 1.30 बजे तक: नक्सल पर स्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग (नक्सल प्रभावित छग समेत सभी 7 राज्यो के DGP और CS बैठक के होंगे शामिल)
– 2 बजे से 3 बजे तक: छग पुलिस के अधिकारियों की बैठक
– 4.30 बजे से 6 बजे तक: छग स्टेट डेवलपमेंट रिव्यू मीटिंग
– रात 7 से 8 बजे: डिनर
– रात 8.00 बजे: HM की सभी राज्यों के DG वन टू वन मीटिंग

25 अगस्त:

– सुबह 11.00 बजे से 12.30 बजे तक: नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग
– दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक: लंच
– दोपहर 2.00 से 3.30 बजे: छग सरकार रिव्यू मीटिंग
– दोपहर 3.50 बजे: वापस दिल्ली रवाना

Exit mobile version