केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में किया NCB ऑफिस का उदघाटन, अब मादक पदार्थों की तस्करी पर लगेगी रोक

Amit Shah In Chhattisgarh रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की स्थिति पर समीक्षा की। गृह मंत्री ने क्षेत्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

Amit Shah In Chhattisgarh

Amit Shah In Chhattisgarh उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यालय की स्थापना से छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या को प्रभावी तरीके से निपटा जा सकेगा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

मादक पदार्थों के नियंत्रण की दिशा में कदम

Amit Shah In Chhattisgarh नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इस नए कार्यालय का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी निगरानी और नियंत्रण स्थापित करना है। इस कार्यालय की स्थापना से क्षेत्रीय स्तर पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी और इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा।