देर रात गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर : एयरपोर्ट में CM विष्णुदेव साय ने किया स्वागत, आज रायपुर और बस्तर के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Amit Shah In Chhattisgarh रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उमेंद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज अमित शाह का शेड्यूल

Amit Shah In Chhattisgarh अमित शाह आज छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे । यह कार्यक्रम रायपुर पुलिस ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे है, उसके बाद अमित शाह बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए बस्तर रवाना हो जाएंगे । यहां जगदलपुर में अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे । यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे रखा गया है, उसके बाद आज अमित शाह हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे । यह कार्यक्रम जगदलपुर के सर्किट हाउस में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर है ।

Amit Shah In Chhattisgarh 16 दिसंबर को जगदलपुर में रहेंगे शाह

Amit Shah In Chhattisgarh  16 दिसंबर को भी अमित शाह जगदलपुर में रहेंगे । वे जगदलपुर में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही जो लोग नक्सली हमले में शहीद हुए हैं उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे । इसके बाद अमित शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के कैंप का दौरा करेंगे । माना जा रहा है कि वह हिड़मा के गांव में स्थापित सुरक्षाबलों के कैंप में भी जाएंगे । उसके बाद रायपुर में वह समीक्षा बैठक करेंगे । समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।

You may have missed

Exit mobile version