आज छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे. यहां वे कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. अमित शाह का सबसे बड़ा कार्यक्रम नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में होगा. शाह के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे शाह
Amit Shah Chhattisgarh Visit: गृहमंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया. आज शुक्रवार की शाम 7:30 बजे को रायपुर पहुंचेंगे. यहां गृहमंत्री के स्वागत के लिए सीएम विष्णु देव साय एयरपोर्ट जाएंगे. शाह राजधानी रायपुर की एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. 5 अप्रैल यानि कि कल सुबह वे बस्तर जाएंगे.यहां दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर बस्तर पंडुम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से वे शाम को रायपुर पहुंचेंगे. राजधानी में अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक होगी.
Manoj Kumar Passes Away: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम
अमित शाह के प्रवास को लेकर दंतेवाड़ा में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. दंतेवाड़ा में अमित शाह की विशाल सभा होगी. जिसमें वे कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. खासकर नक्सलियों के खात्मे का जिक्र कर सकते हैं. यहां वे नक्सलियों से लोहा लेने वाले जवानों का भी मनोबल बढ़ाएंगे.
Amit Shah Chhattisgarh Visit:नक्सलियों में मचा हड़कंप
Amit Shah Chhattisgarh Visit: बता दें कि अमित शाह के ऐलान के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बड़े नक्सली एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं. नक्सलियों में हड़कंप मच गया है. इस बीच शाह का दंतेवाड़ा दौरा भी कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है.