Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे आज शुक्रवार की रात को रायपुर पहुंचे जाएंगे. कल शनिवार को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होंगे. शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के मद्देनजर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में तैयारियां कर ली गई हैं.
ये है प्लान
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है. वे आज रात 8:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात 8:25 बजे से निजी होटल में विश्राम करेंगे. इसके बाद वे कल 4 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 12:10 बजे जगदलपुर में माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व पूजा करेंगे. अमित शाह का बस्तर दौरा काफी मायनों में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Amit Shah Chhattisgarh Visit: बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में भी जाएंगे
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह दोपहर 12:35 बजे सिरहासार भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे. करीब 3 घंटे का समय वे रायपुर में बिताएंगे. दोपहर 3:15 मिनट तक जगदलपुर में रहेंगे. इनके दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था BSF और पुलिस प्रशासन की देखरेख में रहेगी.