Ambikapur Road Accident : ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल

Ambikapur Road Accident : अंबिकापुर, सीतापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
किलकिला शिव मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग किलकिला शिव मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Ambikapur Road Accident : हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की।
Ambikapur Road Accident : पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।