अंबिकापुर में ट्रक से टकराई कार, मौके पर चार लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

Ambikapur Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया।

हादसे में चार लोगों की मौत

Ambikapur Accident: थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है।

Ambikapur Accident: 

Ambikapur Accident:   हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है।  फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

You may have missed

Exit mobile version