इस खूबसूरत नेता का जुड़ा 4 बार शादीशुदा लोगों से नाम, क्रिकेटर संग भी रहा अफेयर लेकिन आज भी हैं सिंगल
Nagma Love Affairs in Hindi: राजनेताओं के प्रेमकहानी की कड़ी में आज हम बात करेंगे उस नेता कि जो कि अभिनय क्षेत्र से राजनीति में आई हैं।
पर्दे पर तो इन्होंने बहुत सारे यादगार रोल निभाए हैं लेकिन असल जिंदगी में इनकी लाइफ काफी विवादित रही है और इसी कारण 49 बरस की अवस्था में वो आज भी अकेली हैं।
जी हां आपने सही समझा. हम यहां बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता नगमा की, जिन्हें 4 बार शादीशुदा लोगों से मोहब्बत तो हुई लेकिन असल लाइफ में उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला और इन शादीशुदा लोगों में देश का एक नामीगिरामी क्रिकेटर भी शामिल है।
नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है
आपको बता दें कि 25 दिसंबर 1974 में मुंबई में जन्मी नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है, इनके पिता तो हिंदू हैं लेकिन इनकी मां मुस्लिम हैं इसलिए नगमा दोनों धर्मों का सम्मान तो करती हैं लेकिन साल 2008 में इन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था।
नगमा ने किया टॉप सितारों के साथ काम
Nagma Love Affairs मालूम हो कि 90 के दशक में ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल नगमा ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी लेकिन नगमा ने अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों को दिल जीत लिया था।
लवअफेयर की वजह से काफी चर्चित रहीं नगमा
नगमा ने अपने करियर में टॉप सितारों के साथ काम किया था और वो अपने वक्त की महंगी अभिनेत्रियों में शामिल थीं लेकिन उस दौरान भी वो अपनी फिल्मों की वजह से कम बल्कि अपने लवअफेयर की वजह से काफी चर्चित रहती थीं।
Nagma Love Affairs
इन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, इनका पहली बार नाम भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन से जुड़ा था, दोनों के अफेयर की खबरों ने फिल्मी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी।
रवि किशन शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे
जिस वक्त ये खबरें आई थीं उस वक्त रवि किशन शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे, कहा जाता है कि इन खबरों ने रवि किशन के घर पर हंगामा खड़ा कर दिया था, हालांकि रवि किशन और नगमा ने कभी भी अपने अफेयर की खबरों पर कुछ कहा नहीं लेकिन विवाद के बाद से दोनों पब्लिक प्लेटफार्म पर साथ में कम दिखने लगे थे।
क्रिकेटर सौरव गांगुली से उड़ी थी अफेयर की खबरें
Nagma Love Affairs इसके बाद नगमा का अफेयर उड़ा साल 2001 में भारत के चहेते क्रिकेटर सौरव गांगुली से, जो कि उस वक्त शादी शुदा और एक बच्ची के पिता थे। नगमा और सौरव के लिंकअप की खबरें विदेशी मीडिया ने भी छापी थी, हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकारा नहीं और कुछ वक्त के बाद ये खबरें गायब हो गईं लेकिन कहा जाता है कि नगमा क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं लेकिन क्रिकेटर इस बात के लिए राजी नहीं थे।