Advertisement Carousel

गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Actor Govinda Hospitalised अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा मंगलवार को रात 8.30 बजे अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद उन्हें कुछ दवाइयां दी गई हैं और बताया जा रहा है कि दवाई लेने के बाद गोविंदा की हालत में सुधार हुआ। लेकिन रात करीब 12.30 बजे वह फिर असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई की क्रिटिकेअर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गोविंदा के कई सारे टेस्ट हुए। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह ठीक हैं।

छत्तीसगढ़ के इस शहर में देह व्यापार का पर्दाफाश, 1 महिला दलाल गिरफ्तार, 4 युवतियों को समझाइश देकर छोड़ा गया

डॉक्टर्स की निगरानी में हैं गोविंदा

Actor Govinda Hospitalised गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्दी ही उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा। बता दें हाल ही में गोविंदा ही-मैन धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया था। इस दौरान गोविंदा काफी भावुक नजर आए थे। धर्मेंद्र की खराब सेहत के बीच गोविंदा के अस्पताल में एडमिट होने की खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया है, जो उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के इस शहर में देह व्यापार का पर्दाफाश, 1 महिला दलाल गिरफ्तार, 4 युवतियों को समझाइश देकर छोड़ा गया

Actor Govinda Hospitalised एक साल पहले लाइसेंसी पिस्टल से लगी थी गोली

Actor Govinda Hospitalised बता दें, एक साल पहले भी गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता को उनकी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लग गई थी। गोविंदा अपने मुंबई स्थित घर में रिवॉल्वर रख रहे थे, तभी ये उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके बायें घुटने में लगी। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उनके घुटने से गोली निकाली गई थी। इस मामले में पुलिस ने भी पूछताछ की थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर कई स्टार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

Bijapur Naxalites Encounter: नक्सल के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर; कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद