Actor Govinda Hospitalised अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा मंगलवार को रात 8.30 बजे अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद उन्हें कुछ दवाइयां दी गई हैं और बताया जा रहा है कि दवाई लेने के बाद गोविंदा की हालत में सुधार हुआ। लेकिन रात करीब 12.30 बजे वह फिर असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई की क्रिटिकेअर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गोविंदा के कई सारे टेस्ट हुए। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह ठीक हैं।
BIG BREAKING 🚨🚨
famous actor Govinda admitted to Juhu CritiCare Hospital after he lost consciousness.
What happened to bollywood, earlier Dharmendra Ji got very serious and now Govinda. 🤯😲#DharmendraDeol #Dharmendra #Bollywood #Mumbai #RanbirKapoor pic.twitter.com/dbkZVTei7Y
— Baba Venga (@ShivaTi99) November 12, 2025
डॉक्टर्स की निगरानी में हैं गोविंदा
Actor Govinda Hospitalised गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्दी ही उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा। बता दें हाल ही में गोविंदा ही-मैन धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया था। इस दौरान गोविंदा काफी भावुक नजर आए थे। धर्मेंद्र की खराब सेहत के बीच गोविंदा के अस्पताल में एडमिट होने की खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया है, जो उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
Actor Govinda Hospitalised एक साल पहले लाइसेंसी पिस्टल से लगी थी गोली
Actor Govinda Hospitalised बता दें, एक साल पहले भी गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता को उनकी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लग गई थी। गोविंदा अपने मुंबई स्थित घर में रिवॉल्वर रख रहे थे, तभी ये उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके बायें घुटने में लगी। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उनके घुटने से गोली निकाली गई थी। इस मामले में पुलिस ने भी पूछताछ की थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर कई स्टार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।




