‘अधिकारी बात नहीं सुने तो ठोक दो,आगे हम देख लेंगे’- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

Abhimanyu Punia Controversial statement: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सांगरिया विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया के बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बिगड़े बोल देखने को मिले हैं. संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता ने युवाओं से कहा कि अधिकारी नहीं सुने तो ठोक दिया करो आगे हम देख लेंगे. अभिमन्यू पुनिया के इस बयान से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है. ऐसे बयान से यह बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एक युवा नेता द्वारा सरेआम संविधान विरोधी बात कहकर हम आने वाले भावी नेताओं को क्या संदेश दे रहे हैं?

क्या है पूरा मामला

Abhimanyu Punia Controversial statement: सांगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा उपखंड मुख्यालय यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन “नशा नहीं नौकरी दो” कार्यक्रम को लेकर सेड़वा में चल रही सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अभिमन्यु पुनिया ने विवादित बयान देते कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं तो उसे ठोक दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष इस बयान के बाद चर्चा में है अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस पार्टी उनके बयान को लेकर क्या प्रतिक्रिया देती है.

मंच पर कई कांग्रेसी नेता थे मौजूद

Abhimanyu Punia Controversial statement: वहीं उनके बयान को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंदी इस बयान को किस तरह से मुद्दा बनाते हैं या देखने वाली बात होगी. बता दे की शनिवार को बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे में यूथ कांग्रेस द्वारा “नौकरी दो नशा नहीं” के नाम से भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बाइक रैली निकाली गई थी. इस रैली का समापन सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर किया गया था. इस दौरान सेड़वा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हेतु सभा का आयोजन किया गया था.

Abhimanyu Punia Controversial statement:

इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान विवादित बयान दिया है. इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गफूर अहमद बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कहीं कांग्रेसी नेता मौजूद थे.