शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई

Drunk Teacher Reached School कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शिक्षक का नशे में धुत होकर स्कूल में सोने का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिक स्कूल की है. वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद शराबी शिक्षक पर एक्शन हुआ.

Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल

Drunk Teacher Reached School ग्रामीणों ने बताया कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों ने जो धान इकट्ठा किया था, उसे बेचकर शिक्षक ने शराब खरीदी और नशे में स्कूल आया. वीडियो में शिक्षक जमीन पर सोया हुआ दिख रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है. जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.

यह भी पढ़ें- रविवार को 52 सेकेण्ड के लिए थम जाएगी पूरी राजधानी, जानिए क्या हैं वजह

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Drunk Teacher Reached School ग्रामीण इस घटना से काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि ऐसे शिक्षक की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है. शिक्षक पर सख्त कार्रवाई हो. स्कूल में पढ़ाई का माहौल सुधारा जाए.

यह भी पढ़ें-  इस वजह से एक टांग पर कूद-कूदकर स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका मंदाना, फिर भी हुई विक्की कौशल की तारीफ

Drunk Teacher Reached School जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दारूबाज शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version