खरोरा के मुड़पार ITBP कैंप में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत:, आरक्षक बिहार निवासी, ASI हरियाणा का रहने वाला था

Raipur ASI Murder रायपुर के मुड़पार स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (ITBP 38वीं बटालियन) कैंप में कॉन्स्टेबल ने ASI रैंक के अधिकारी को गोली मार दी। जिससे ASI की मौके पर ही मौत हो गई।

Raipur ASI Murder  जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कॉन्स्टेबल ने अधिकारी पर गोली किन कारणों से चलाई है? इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। ITBP की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी भी मौके पर हैं।

Raipur ASI Murder

Raipur ASI Murder कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक छुट्टी को लेकर कॉन्स्टेबल और एएसआई के बीच विवाद की बात सामने आ रही है।

You may have missed