पूर्व CM बघेल के स्वागत में खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच शहर के गांधी चौक में मारपीट, देखें Video

Fight Between Youth Congress Leaders अंबिकापुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार की शाम अंबिकापुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने से पूर्व कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक में उनके स्वागत में खड़े थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस बीच कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर हाथ-मुक्के बरसाए।
बीजेपी ने शेयर किया वीडियो
संस्कारवान कांग्रेसियों के चरित्र…
अंबिकापुर के गांधी चौक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में चलाए लात-घूंसे। pic.twitter.com/vJLrrPxtae
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 16, 2025
Fight Between Youth Congress Leaders कांग्रेसियों में गुटबाजी इस कदर हावी है कि वे आपस में मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। रविवार की शाम पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचने वाला था। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता गांधी चौक पर उनके स्वागत में खड़े थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं के दो गुटों में मारपीट होने लगी।
Fight Between Youth Congress Leaders
Fight Between Youth Congress Leaders कार्यकर्ताओं ने पहले हाथापाई शुरु की, फिर हाथापाई मारपीट में बदल गई। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को छुड़ाकर अलग किया। इसके बाद पूर्व सीएम का काफिला गांधी चौक से होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा।