छोटे क‍िसानों की हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले, पीएम क‍िसान के बाद अब सरकार देगी यह सौगात?

Crop Insurance Scheme: क‍िसानों की खेत में खड़ी फसल को अक्‍सर आवारा पशु नुकसान पहुंचा देते हैं. लेक‍िन फसल को इस तरह से हुए नुकसान को बीमा योजना के अंतर्गत भी कवर नहीं क‍िया जाता. इसको लेकर समय-समय पर क‍िसान संगठन भी मांग उठाते रहे हैं. लेक‍िन अब एक संसदीय समिति ने सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को भी शामिल क‍िये जाने का सुझाव दिया गया है. अभी तक पीएमएफबीवाई (PMFBY) के तहत प्राकृति‍क आपदा या आग आद‍ि से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती रही है.

होली दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं लोग, ये है छत्‍तीसगढ़ की 800 साल पुरानी परंपरा

मुफ्त अनिवार्य फसल बीमा देने को लेकर सिफारिश की