जीजा-साली के बीच प्रेम ओयो होटल तक पहुंचा, फिर जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Oyo Hotel बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में जीजा-साली के प्रेम के बीच पति की एंट्री हुई तो विवाद गहरा गया। बागपत के एक होटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ओयो में मौजूद महिला के परिजनों ने मारपीट कर दी। महिला घर से अस्पताल में दवाई लेने के लिए निकली थी, लेकिन बाइक पर बैठकर होटल पहुंच गयी। महिला के पति और परिजनों ने होटल में उनको रिश्ते के जीजा के साथ पकड़ लिया।
चिकन पीस बना जंग का मैदान! चोरी के आरोप में शख्स की कर दी जमकर धुनाई, सिर और नाक पर आईं चोटें
घटना तीन दिन पहले बागपत के एक होटल की है। वहां एक जोड़े ने अपना पहचान पत्र देकर Oyo Hotel में कमरा बुक कराया। जोड़ा होटल के कमरे में प्रेम लीला कर ही रह था कि महिला का पति परिजनों को लेकर होटल पहुंच गया। उसके बाद जो हुआ उससे तो होटल में कोहराम ही मच गया। महिला के परिजनों ने महिला सहित उस व्यक्ति की भी पिटाई कर डाली।
व्यक्ति ने होटल में कमरा बुक कराया था। मारपीट होती देख होटल संचालक ने पुलिस को बुला लिया। बागपत कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गयी।
जीजा के साथ Oyo Hotel पहुंची साली
बागपत कोतवाली में पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़ा गया जोड़ा जीजा साली है। महिला घर से अस्पताल जाने के लिए बोलकर निकली थी। घर से निकलकर जीजा को फोन मिलाया और बाइक पर बैठकर होटल पहुंच गई।
पति को था शक
महिला खेकड़ा कस्बे की रहने वाली है उनके पति को महिला पर शक था। इसलिए उसका पीछा किया और परिजनों को बुलाकर Oyo Hotel में छापा मार दिया। वहां महिला आपत्तिजनक हालत में मिली।
महिला को ले गए परिजन
समझौते के बाद महिला को परिजन अपने साथ ले गए। कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है।