Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ‘विदेशी शराब’ होगी सस्ती, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

Liquor Prices in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से पहले सीएम साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. जिसमें विदेशी शराब पर 9.5% अतिरिक्त शुल्क को खत्म कर दिया गया है. इस शुल्क के हटने से अलग-अलग रेंज की विदेशी शराब की फुटकर बिक्री दरों में करीब 40 रुपये से 3000 रुपये प्रति बोतल की कमी आने की संभावना है. इस कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति का भी अनुमोदन किया गया और कहा गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की तरह होगी.

बजट से पहले साय कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी विदेशी शराब

छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी विदेशी शराब

Liquor Prices in Chhattisgarh: दरअसल, छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को पेश किया जाएगा. बजट पेश करने से पहले रविवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें विदेशी शराब पर लगने वाले 9.5% एक्साइज शुल्क को खत्म कर दिया गया है. इससे हर बोतल की कीमत 40 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक कम हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, स्टूडेंट्स भूल से भी न करें ये गलतियां, इन बातों को रखें खास ख्याल

आबकारी नीति में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

Liquor Prices in Chhattisgarh: इसके अलावा साय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की नीति के अनुसार ही लागू रहेगी. अगले वित्तीय वर्ष में 674 मदिरा दुकानें संचालित की जाएंगी और आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें भी खोली जाएंगी. देशी मदिरा की आपूर्ति पुराने रेट ऑफर के अनुसार जारी रहेगी. विदेशी मदिरा का थोक क्रय और वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जबकि मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेगा.

BOI Apprentice Recruitment : बैंक ऑफ इंडिया में आई बंपर भर्ती, यहां जानें एग्जाम का पैटर्न, लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया

Liquor Prices in Chhattisgarh: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे. साय सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है. जिसे आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करेंगे. इससे पहले मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी.

You may have missed