छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई: करीब 4 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 7 जिलों में कार्रवाई

CG Excise Department Action: छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह विशेष अभियान 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच चलाया गया, जिसमें विभिन्न जिलों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए वाहनों को जब्त किया गया।

छापेमारी में 7 जिलों में कार्रवाई

Notice issued to 3 liquor manufacturers and 4 officials | आबकारी विभाग ने  शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा: 3 शराब निर्माताओं और 4 अधिकारियों को नोटिस,  तय समय पर जवाब ...

CG Excise Department Action:  यह कार्रवाई कुल 7 जिलों में की गई, जिसमें कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, बेमेतरा, बलौदाबाजार और रायपुर शामिल हैं। अभियान के दौरान 3 करोड़ 83 लाख 47 हजार 950 रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल किए गए कई वाहन जब्त किए गए।

आबकारी विभाग की योजना और निर्देश

CG Excise Department Action:  यह अभियान आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त, सुश्री आर. शंगीता के निर्देश पर चलाया गया। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद भी यह कार्रवाई लगातार जारी रही।

CG Excise Department Action: चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई

15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। इसी के मद्देनजर आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ अपनी धरपकड़ कार्रवाई को जारी रखे हुए है, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और सुव्यवस्थित हो सके।

You may have missed