​LUDO भाई का अलग ही भौकाल है! कुत्ते के जन्मदिन पर शहर भर में लगे पोस्टर, रात में जीप पर काटा केक, वीडियो वायरल​

Dog Birthday Celebration पेट डॉग से प्यार करने वाले अपने कुत्तों का जबरदस्त तरीके से जन्मदिन मनाते है। इंटरनेट पर ‘लूडो भाई’ नाम के पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेशन भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग उस पेट डॉग को गाड़ी के बोनट पर बिठाकर पूरा शहर घुमाते है और शान से उसका बर्थडे मनाते है। यह वीडियो कथित तौर पर मध्य प्रदेश के देवास शहर का बताया जा रहा है। लूडो भाई का भौकाल देख न सिर्फ आम कुत्ते, बल्कि इंटरनेट की जनता भी शॉक्ड है। और कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रही हैं। इस वायरल वीडियो में शहर के अंदर लूडो के जन्मदिन की होर्डिंग भी लगी नजर आती है।

अलग ही भौकाल है…

इस वीडियो में लूडो नाम के पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिलता है। जिसमें पेट लवर्स अपने कुत्ते के गले में माला पहनाकर उसे जीप के बोनट पर बैठाकर शहर घूमाते नजर आते है। इस दौरान वह उसके जन्मदिन पर बोनट पर केक रखकर कटवाते हैं। इस सेलिब्रेशन में ढेर सारे लोग शामिल होते है। इसके अलावा लूडो के जन्मदिन पर सड़कों पर होर्डिंग्स भी लगे होते हैं।


जिसमें लूडो भाई को जन्मदिन की बधाइयां दी गई होती है। करीब 34 सेकंड की इस वायरल क्लिप में आम कुत्ते और अन्य लोग भी अपनी गाड़ी से जाते हुए सेल्फी लेते दिखाई देते है। इस अद्भुत वीडियो ने यूजर्स को भी काफी एंटरटेन किया है। कुत्ते के जन्मदिन के होर्डिंग में स्ट्रीट डॉग से प्यार करने की बात कही गई होती है।

Dog Birthday Celebration

X पर @gharkekalesh ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लूडो भाई के जन्मदिन समारोह में स्ट्रीट डॉग को मिला बिलबोर्ड। किसी युवा नेता की रैली से भी बड़ा जश्न! इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज और 16 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 200 के करीब कमेंट्स भी आएं हैं।

हैप्पी बर्थडे लूडो भाई…

हैप्पी बर्थडे लूडो भाई…

Dog Birthday Celebration इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स भी लूडो भाई को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह मेरे शहर देवास (मध्य प्रदेश) का वीडियो है। दूसरे यूजर ने कहा कि लूडो भाई के जन्मदिन की धूम है! एक सड़क के कुत्ते को बिलबोर्ड मिलता है, और जश्न युवा नेता की रैली से भी अधिक भव्य होता है! पॉलिटिक्स से हटकर असली स्टार यही है! तीसरे यूजर ने कहा कि हर कुत्ते का दिन आता है। चौथे यूजर ने लिखा कि लूडो भाई का अलग ही भौकाल है! इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में लूडो भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

You may have missed