Chhattisgarh Board Exam:छ छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 17 मार्च से होंगे एग्जाम

Chhattisgarh Board Exam: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 17 मार्च से 5वीं की परीक्षाएं होंगी, जबकि 18 मार्च से 8वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. पांचवीं की सुबह 8 बजे से 10 बजे और आठवीं की सुबह 8 से 11 बजे तक परीक्षाएं होंगी.
Chhattisgarh Board Exam:
Chhattisgarh Board Exam: परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने का शिक्षा विभाग ने ब्लूप्रिंट भी जारी किया है. इस ब्लूप्रिंट में एग्जाम पैटर्न, नंबरिंग प्रोसेस और अन्य बाकी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है. जरूरी बात यह है कि इस बार उन छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा जो फेल हो जाएंगे, हालांकि, उससे पहले सप्लीमेंट्री एग्जाम भी देना होगा. एग्जा पेपर ब्लूप्रिंट के हिसाब से तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा जिला स्तर पर शिक्षकों की समीति बनेगी. हर सब्जेक्ट के 3 सेट तैयार होंगे.